आज होगी माँ शैलपुत्री की आराधना इस तरह करे माता को प्रसनं :-
चैत्र नवरात्रे आज से शुरू हो गए है। इस बार नवरात्रे 8 दिन तक के है क्योकि अष्टमी और नवमी एक ही दिन पड़ रही है। नवरात्रो के दिनों में माँ दुर्गा के नौ रूपो की पूजा -अराधना की जाती है। देवी दुर्गा के नौ रूप है शैलपुत्री , ब्रम्ह्चारिणी ,चंद्रघंटा ,कुष्मांडा ,स्कन्धमाता ,कात्यायनी ,कालरात्रि ,महागौरी और सिध्दिदात्री है।
इन नौ रातो में तीन देवी पार्वती ,लष्मी और सरस्वती के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इन दिनों में माता के जगराते किये जाते है।
Add caption |
शैलपुत्री माँ की पूजा किस तरह से करे ?
माँ शैलपुत्री पूजन दर्शन कलश स्थापना से शुरु हो जाता है। नवरात्र में नौ दिन व्रत रखकर माता का पूजन वड़े श्रद्धा -भाव के साथ किया जाता
है। जो लोग व्रत नहीं रख सकते वे लोग केवल माता का पूजन करके ही फल पा सकते है।
माता की उपासना करने के लिए मंत्र :-
वंदे वांछितलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम।
वृषारुदं शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनींम।।
माँ शैलपुत्री के चरणों में गाय का घी अर्पित करने से भक्तो को आरोग्य आर्शीवाद मिलता है
अगर ये post अच्छी लगे तो like करे और share करे।
आप कमेंट बोक्स में कमेंट करे। धन्यवाद !
ConversionConversion EmoticonEmoticon