मदरबोर्ड क्या है ?
जब आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप को खोलते है तो उसमे अव्यवस्थित रूप से तार , केबल कार्ड जंपर आदि दिखाई देते है और ये सब एक बड़े ,केंद्रीय सपाट सर्किट बोर्ड से जुड़े होते है। यह आयताकार ढांचा ही मदरबोर्ड कहलाता है। मदरबॉर्ड कई साइज में आते है। डेस्कटॉप कंप्यूटर में मदरबोर्ड केस के तल पर होते है।
fig 1 सिंगल बोर्ड टेक्नोलॉजी आधारित मदरबॉर्ड |
मदरबॉर्ड ही PC की क्षमता को तय करता है। अगर आपको कंप्यूटर में कुछ जोड़ना या लगाना है , तो इसी के जरिये ही यह हो सकता है और इसी तरह कंप्यूटर का हर महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि मदरबोर्ड ठप हो जाता है तो कंप्यूटर काम करना बंद कर देता है।
मदरबोर्ड के कम्पोनेंट :-
कंप्यूटर का प्रोसेसर भी मदरबोर्ड में लगाया जाता है। लेकिन यह इसका भाग न होकर एक अलग तत्व होता है। इसी तरह से मदरबोर्ड के कई भाग होते है।
COMPONENT OF MOTHERBOARD |
- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी पी यू ) :- इसे माइक्रोप्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है। इस चिप में कंप्यूटर की सेन्ट्रल प्रोसेसिंग और कंट्रोल सर्किट होती है। कंप्यूटर के सभी हिस्सों को निर्देश यही से मिलते है। नए कंप्यूटर में CPU इंटेल i3, i5 ,i7 पेंटियम 2 ,पेंटियम 3 , AMD ७ आदि के होते है।
CENTRAL PROCESSING UNIT |
यह छोटे सर्किट बोर्ड पर चिप A सर्किट और इंटीग्रेटेड सर्किट या स्लॉट्स के रूप में होती है। किसी भी कंप्यूटर में आप रैम बढ़ा सकते है। रैम से कंप्यूटर में डाटा store करने की क्षमता बढ़ जाती है। अर्थात जितनी ज्यादा रैम होगी ,उसमे उतने ही डाटा डाल सकेंगे। रैम एक temporary memory chip होती है।
RAM MEMORY |
INPUT /OUTPUT PORT or CONNECTOR :-
विभिन्न I /O DEVICE से कम्यूनिकेट करने के लिए कनेक्टर्स का प्रयोग किया जाता है। मदरबोर्ड में USB PORT के द्वारा माउस ,कीबोर्ड ,प्रिंटर ,स्कैनर आदि डिवाइस को कनेक्ट किया जाता हैं।
USB PORT |
USB पोर्ट अर्थात UNIVERSAL SERIAL BUS वर्तमान समय में दो तरह की USE की जाती है USB 3.0 की स्पीड 4 .8 GB होती है जबकि USB 2 .0 की स्पीड लगभग 2 .8 GB होती है।
यदि ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो LIKE करे ,SHARE करे और अपने सबाल कमेंट बॉक्स में पूछे। धन्यवाद !
2 comments
Click here for commentsvery nice
ReplyThanks, for the informative post
ReplyWhat is motherboard in hindi
वेलकम बैक गाइस आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की मदरबोर्ड क्या होता है और कैसे काम करता है और एक कंप्यूटर में मदरबोर्ड क्या भूमिका निभाता है और एक मदरबोर्ड में कौन-कौन से मुख्य पार्ट होते हैं, और इसकी विशेषताएँ कौन-कौन सी है |
What is motherboard in hindi
ConversionConversion EmoticonEmoticon