HAPPY CHAITRA NAVRATRI 2018:-
नवरात्रो की हार्दिक शुभकामनांए के साथ में हाजिर हूँ एक POST लेकर।
आदिशक्ति दुर्गा का पर्व चैत्र नवरात्र 18 मार्च से शुरु होने जा रहा है। यह पर्व 25 मार्च तक रहेगा। इस पर्व में नौ दिन तक व्रत रखे जाते है और दसवे दिन कन्या पूजन के बाद इस व्रत का उद्यापन किया जाता है। नवरात्रो के दौरान सभी लोग मंदिरो तथा घरो में ,माँ दुर्गा की पूजा आराधना करते है। इन नौ दिनों में जगह -जगह माँ देवी के नाम के भंडारे चलते है तथा जगराते किये जाते है।
माँ देवी के आशीर्वाद से में आपके लिए पूरे नवरात्रे कुछ POST लाता रहूँगा।
यदि ये POST अच्छी लगे तो इसे LIKE करे और जो आप COMMENT देना चाहते है तो निचे BOX में लिखे। धन्यवाद !
ConversionConversion EmoticonEmoticon