what is servlet in hindi

सर्वलेट क्या है ?
सर्वलेट एक जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्लास है। जिसका प्रयोग web application में किया जाता है ,यह server की क्षमता को बढ़ाता है।सर्वलेट एक जावा प्रोग्राम होता है जो कि क्लाइंट रिक्वेस्ट के समाधान के लिए सर्वर एप्लीकेशन में रन होता है। 
एक  सर्वलेट क्लाइंट तथा सर्वर के मध्य एक लेयर के तहर work  करता है तथा ये क्लाइंट की रिक्वेस्ट को रिसीव करते है और इस रिक्वेस्ट को answer  देते है।  



Related image
servlet working









सर्वलेट तकनीक  जावा लैंग्वेज की वजह से  शक्तिशाली , अदिश (scalar ) तथा सुरक्षित (secure) बन गयी है सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने बाला servlet  container TOMCAT है।  सर्वलेट को SUN MICRO SYSTEM  कंपनी ने विकसित किया था।



जावा सर्वलेट के कॉमन गेटवे इंटरफ़ेस (CGI)  की अपेक्षा निम्न लाभ है -


  1. सर्वलेट को जावा में लिखा जाता है इसलिए ये प्लेटफार्म इंडेपेंट है। 
  2. सर्वलेट जावा में लेखे जाने के कारण बहुत portable है। पोर्टेबल होने के कारण इसे किसी भी platform पर चला सकते है। 
  3. सर्वलेट को जावा क्लास लाइब्रेरी की पूर्ण कार्य क्षमता उपलब्ध है। यह applet ,database तथा अन्य software के माध्यम से communication कर सकते है। 
  4. सर्वलेट की performance , CGI की तुलना में अधिक है। 


सर्वलेट के लाभ :-
सर्वलेट के निम्न प्रमुख लाभ है -


  1. COMPILED 
  2. CROSS PLATFORM 
  3. DYNAMIC LOADING 
  4. CROSS SERVER 
  5. PROTOCOL INDEPENDENT 
रिलेटेड पोस्ट -
MOTHERBOARD
Previous
Next Post »

Featured post

online job data entry

क्या आप ऑनलाइन डाटा एंट्री के बारे में जानना चाहते हैं जिससे कि आप खाली समय में कुछ इनकम कर सकें आज का समय इंटरनेट का समय है।  आज का समय इं...

Ads

loading...